सीएम के पद के लिए अखिलेश यादव सबसे ज्यादा 28 फीसदी लोगों की पसंद बने वहीं मायावती 21 फीसदी लोगों की पसंद बनी तो बीजेपी के आदित्यनाथ को महज 4 फीसदी तो मुलायम को 3 फीसदी लोगों ने पसंद किया। सर्वे के मुताबिक पारिवारिक विवाद के बावजूद अखिलेश लोगों के बीच अपना चेहरा चमकाने में सफल रहे हैं। सर्वे का लब्बोलुबाब यही दिख रहा है कि फिलहाल यूपी में अखिलेश लोगों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं।
सर्वे के मुताबिक अगर अखिलेश और मुलायम अलग-अलग चुनाव लड़ें तो बीजेपी सबसे ज्यादा फायदे में रहेगी। ऐसे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी, हालांकि तब भी उसके बहुमत से दूर रहने का अनुमान है। अगर अखिलेश-मुलायम अलग-अलग चुनाव लड़ें तो बीजेपी को 158 से 168 सीटें मिल सकती हैं। 110 से 120 सीटों के साथ बीएसपी दूसरे नंबर पर रह सकती है। अखिलेश गुट को 82 से 92 सीटें मिल सकती हैं तो मुलायम को सिर्फ 9 से 15 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। कांग्रेस को 14 से 20 सीटों के मिलने का अनुमान है।