समाजवादी एक साथ नहीं रहते, यह कहना गलत है
अखिलेश ने कहा कि अपने बारे में समाजवादी कहते हैं कि ज्यादा दिन ये लोग एक साथ नहीं रहते। मैं आपको बता दूं कि समाजवादी लड़ते भी हैं और साथ भी रहते हैं। हमें पता है कि देश और समाज के सामने क्या चुनौतियां हैं। चुनाव के लिए बहुत कम बचा है, लोगों को अपनी उपलब्धियां बतानी होंगी। मैं अध्यक्ष जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्हें जिम्मेदारी मिली है। कभी नेताजी ने मुझे यूथ को राष्ट्रीय प्रभारी बनाया था, अब मुझे मेरी यह पुरानी और पसंद की चीज मिल गई है।
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नौजवानों की परीक्षा होने जा रही है। जितनी नौकरियां हमने निकाली हैं, उतनी किसी ने नहीं दीं। हमें अभी और काम करना है। कौन जानता था कि बुंदेलखंड में सोलर पैनल लगेगा, एचसीएल लखनऊ में आया। गुजरात के लोगों के आने से पहले लखनऊ यूपी में आ गया। किसानों को ओलावृष्टि के नुकसान में बड़ी मदद की। अनुपूरक बजट में किसानों के लिए मदद राशि की व्यवस्था की। लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद की मेट्रो, समाजवादी पेंशन हमारे घोषणा पत्र में नहीं थी, लेकिन ये बड़े प्रॉजेक्ट भी शुरू किए गए।