कश्मीर मुद्दे पर हुई ऑल पार्टी मीटिंग, येचुरी बोले- हुर्रियत को भेजा जाए वार्ता का न्योता

0
ऑल पार्टी

4 सितंबर को ऑल पार्टी डेलिगेशन कश्मीर के दौरे पर जाने वाली है। डेलिगेशन के कश्मीर दौरे से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हो रही इस बैठक में कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, शरद यादव समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए। सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि हुर्रियत को भी बातचीत के लिए बुलाया जाए ताकि ये संदेश जाए कि सबकों बातचीत में शामिल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जल्द सलाखों में होंगे कश्मीर के गुनहगार, उपद्रव फैलाने वाले 400 नेताओं की लिस्ट तैयार

सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई थी। इस मीटिंग में गुलाम नबी आजाद, मल्लिक अर्जुन खड़गे और अंबिका सोनी पहुंची थीं।

राजनाथ सिंह के नेतृत्व में जाएगा डेलिगेशन

इसे भी पढ़िए :  गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश के बाद BSF ने पंजाब में खाली कराए पाक बॉर्डर से सटे गांव

कश्मीर घाटी में लगभग 2 महीने से चल रहे तनाव का जायजा लेने ऑल पार्टी डेलिगेशन 4 सिंतबर को श्रीनगर जाएगा। इस डेलिगेशन का नेतृत्व खुद राजनाथ सिंह करेंगे. यह डेलिगेशन 4 और 5 सितंबर को कश्मीर में रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा पर बोले राजनाथ- पाकिस्तान की हरकतें नापाक, मिलिटेंट के साथ सख्ती होगी