4 सितंबर को ऑल पार्टी डेलिगेशन कश्मीर के दौरे पर जाने वाली है। डेलिगेशन के कश्मीर दौरे से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हो रही इस बैठक में कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, शरद यादव समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए। सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि हुर्रियत को भी बातचीत के लिए बुलाया जाए ताकि ये संदेश जाए कि सबकों बातचीत में शामिल किया जा रहा है।
सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई थी। इस मीटिंग में गुलाम नबी आजाद, मल्लिक अर्जुन खड़गे और अंबिका सोनी पहुंची थीं।
Delhi: Meeting of all-party delegation on Kashmir issue, underway pic.twitter.com/tO6bOX6sgh
— ANI (@ANI_news) September 3, 2016
Delhi: Meeting of all-party delegation on Kashmir issue, underway pic.twitter.com/BdJdrvqnnR
— ANI (@ANI_news) September 3, 2016
राजनाथ सिंह के नेतृत्व में जाएगा डेलिगेशन
कश्मीर घाटी में लगभग 2 महीने से चल रहे तनाव का जायजा लेने ऑल पार्टी डेलिगेशन 4 सिंतबर को श्रीनगर जाएगा। इस डेलिगेशन का नेतृत्व खुद राजनाथ सिंह करेंगे. यह डेलिगेशन 4 और 5 सितंबर को कश्मीर में रहेगा।