Use your ← → (arrow) keys to browse
गुतेस 1995 से लेकर 2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री थे। वह जून 2005 से दिसंबर 2015 तक शरणार्थी मामलों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त भी रहे। गुतेस के अतिरिक्त 12 अन्य उम्मीदवार भी पद की दौड़ में थे। नए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के चयन का फैसला पारंपरिक रूप से कुछ शक्तिशाली देश बंद कमरों में हुई बैठकों में करते थे, लेकिन इस बार पहली बार इस प्रक्रिया में जन चर्चा शामिल हुई और प्रत्येक उम्मीदवार ने विश्व के शीषर्तम राजनयिक पद के लिए प्रचार किया।
Use your ← → (arrow) keys to browse