एंतोनियो गुतेस संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव नियुक्त

0
फोटो: साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंतोनियो गुतेस को गुरुवार(13 अक्टूबर) को महासभा ने संयुक्त राष्ट्र का अगला महासचिव नियुक्त किया।

193 सदस्य देशों वाली शक्तिशाली महासभा ने 67 वर्षीय गुतेस को नौवां संयुक्त राष्ट्र महासचिव नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। वह बान की मून की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा होगा।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी घोषित नहीं हो सका मसूद अजहर, फिर चीन बना राह में रोड़ा

पंद्रह सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले सप्ताह गुतेस के लिए मतदान किया था और उनका नाम महासभा को भेज दिया था।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने UN महासचिव पद के लिए मेरा विरोध नहीं किया था: थरूर

महासचिव का चयन करने के लिए परिषद में हुए सभी छह अनौपचारिक मतदानों में गुतेस सबसे आगे रहे। वह ऐसे समय आगे रहे जब संयुक्त राष्ट्र के कई सदस्य देश और नागरिक समाज संगठन विश्व निकाय का मुखिया किसी महिला को चुनने की मांग उठा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय इंजीनियर की हत्या पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप- अमेरिका में नस्लभेद की कोई जगह नहीं

संयुक्त राष्ट्र के 71 साल के इतिहास में इसके सभी प्रमुख पुरुष ही रहे हैं। हालांकि, बान ने उन्हें महासचिव पद के लिए ‘‘एक शानदार विकल्प’’ करार दिया।

आगे पढ़ें, कौन हैं गुतेस?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse