नई दिल्ली। सीपीडब्ल्यूडी के एक अभियंता और ठेकेदार ने उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के मकान में कथित रूप से बंद करने का अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस ने शनिवार(10 सितंबर) को कहा कि सीपीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता धर्मेन्द्र और ठेकेदार नरेन्द्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वे सुबह मंत्री के आवास पर कुछ काम करा रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मकान में बंद कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को टाइल्स के रंग से दिक्कत होने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें मंत्री के मकान में बंद कर दिया। हालांकि मंत्री का कहना है कि दोनों को मीडिया में जाने के बजाए इस संबंध में उनसे बात करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि ‘‘उन्हें मीडिया के पास जाने के बजाए मंत्री के पास आना चाहिए था। वे मेरे पास क्यों नहीं आए? यह काम करने का आसान तरीका होता।’’