वॉट्सऐप पर लगने वाली है लगाम, हाई कोर्ट ने की पहल

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दरअसल 25 सितंबर से लागू होने वाली इस पॉलिसी से यूजर्स की डीटेल्स और डेटा के प्रॉटेक्शन वाला फीचर हटा दिया जाएगा। इसके बाद वॉट्सऐप इन जानकारियों को फेसबुक या अपने ग्रुप की संभी कंपनियों के साथ शेयर कर सकता है। यह जानकारी कमर्शन ऐडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में भी इस्तेमाल की जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक, इंस्टाग्राम ने किए नए बदलाव

वॉट्सऐप ने कोर्ट में हलफनामा देते हुए अपनी पॉलिसी का बचाव किया था। कंपनी ने कहा था कि यूजर्स द्वारा वॉट्सऐप में डाला गया कोई भी कॉन्टेंट फेसबुक या अन्य सिस्टर कंपनी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। वॉट्सऐप ने कहा था कि यूजर्स विज्ञापनों और प्रॉडक्ट एक्सपीरियंस के लिए अपनी इन्फर्मेशन फेसबुक के साथ शेयर न करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। वॉट्सऐप ने कहा था कि इस इन्फर्मेशन को स्पैमिंग को खत्म करने और अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव टले, आयोग ने राज्यों से मंगाई EVM

इसके बदले में याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि वॉट्सऐप ने अपनी प्रिवेसी की शर्तों को जानबूझकर घुमाया-फिराया है, ताकि यूजर्स कन्फ्यूज होकर इनके लिए सहमत हो जाएं। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि जिस तरीके से इस पॉलिसी के लिए यूजर्स की सहमति ली जा रही है, वह भी सही नहीं है। वॉट्सऐप यूजर्स की सहमति लेने का सिर्फ दिखावा कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में एक और रेल हादसा, महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse