सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। कुछ दिन पहले तक 10 रुपए के नोट तक सिमटी सोनम गुप्ता की बेवफाई अब सोशल मीडिया के लिए सबसे चर्चित विषय है। एक तरफ जहां ट्विटर पर #sonamguptabewafahai ट्रोल कर रहा है। वहीं, फेसबुक, वॉट्सऐप समेत दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे हो रहे हैं। ऐसे में दुनिया भर की जितनी भी लड़कियों के नाम सोनम गुप्ता हैं, वे इस बात से खुश नहीं हैं कि उनकी वफादारी पर शक किया जा रहा है। हालात तो यहां तक पहुंच गए हैं कि सोनम गुप्ता नाम की कुछ लड़कियों को अपने घरवालों को जवाब तक देना पड़ रहा है। ऐसे में इन लड़कियों के लिए जीवन मुश्किल हो गया है।
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब इस साल की शुरुआत में सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ एक 10 रुपये का नोट इंटरनेट पर वायरल हुआ। हालांकि कुछ दिनों बाद मामला शांत हो गया। लेकिन सोमवार 14 नवंबर को जब 2000 रुपये के नए नोट पर यह मेसेज दोबारा लिखा मिला तो यह कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया और इससे जुड़े जोक, मीम और ट्रोल शुरू हो गए। ऐसे में मुंबई मिरर ने बात की सोनम गुप्ता नाम की उन तीन लड़कियों से जिन्हें हर दिन हजारों अनजान लोगों के मेसेज आ रहे हैं जो उनसे उनकी बेवफाई की कहानी जानना चाहते हैं।
अगले पेज पर बेवफाई पर सोनम गुप्ता की सफाई