दिल्ली
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति चुनने की पैरवी करते हुए आज कहा कि लोगों में भय पैदा कर वोट हासिल करने की रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश नाकाम रहेगी।
ओबामा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पार्टी डेलीगेट्स, नेताओं एवं समर्थकों की भीड़ के समक्ष यहां कहा, ‘‘मैं विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर सेवाएं देने के लिए हिलेरी क्लिंटन से अधिक योग्य कोई और स्त्री-पुरष नहीं है।’’ उन्होंेने कहा, ‘‘आप जानते हैं, ओवल कार्यालय की मांगों के लिए आपको कोई चीज वास्तव में तैयार नहीं करती। जब तक कि आप उस कुर्सी पर नहीं बैठते, आपको पता नहीं होता कि एक वैश्विक संकट का प्रबंधन करना या युवाओं को युद्ध में भेजना क्या है लेकिन हिलेरी इस कक्ष में रही हैं, वह इन फैसलों का हिस्सा रही हैं।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘वह जानती हैं कि कामकाजी परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, लघु उद्यमियों, सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए हमारी सरकार जो निर्णय लेती है, उनमें दांव पर क्या होता है। संकट के बीच भी वह लोगों को सुनती हैं और स्वयं को शांत बनाए रखती हैं और सभी से सम्मानपूर्वक व्यवहार करती हैं। भले ही परेशानियां कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों, कितने भी लोग उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश क्यों न करें, वह कभी हार नहीं मानतीं
ओबामा ने कहा, ‘‘ट्रंप योजनाओं की बात नहीं करते। वह तथ्यों की भी बात नहीं करते। वह स्वयं को कारोबारी बताते हंै, जो सच है लेकिन मुझे यह कहना होगा कि मैं कई ऐसे व्यवसायियों को जानता हूं जिन्होंने सफलता हासिल की और उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है, उन्होंने अपने कर्मियों को उनकी मेहनत का भुगतान किया और लोगों को उनके बारे में सोचकर यह नहीं लगता कि उन्हें ठगा गया है।’’ ओबामा ने कहा कि हिलेरी का सम्मान दुनियाभर के नेता ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रंप केवल नारे दे रहे हैं और भय पैदा कर रहे हंै।’’ ओबामा ने कहा कि वह यह दांव हार जाएंगे क्योंकि अमेरिका के लोग कमजोर या डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वह पुतिन के साथ निकटता बढ़ाते हैं, सद्दाम हुसैन की प्रशंसा करते हैं और 9:11 हमले के बाद हमारे साथ खड़े रहे नाटो सहयोगियों से कहते हैं कि यदि उन्हें हमारे संरक्षण की आवश्यकता है तो उन्हें इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी । लेकिन अमेरिका बदले में कीमत नहीं चाहता। हम अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करते हैं और इसीलिए पृथ्वी पर लगभग हर देश अमेरिका को आठ वर्ष पहले की तुलना में अब और अधिक मजबूत एवं सम्मानजनक देश के तौर पर देखता है।’’ ओबामा ने लोगों से हिलेरी को अगला राष्ट्रपति चुनने का आग्रह किया ।
उन्होंने कहा, ‘‘आज रात, मैं आपसे कहता हूं कि आपने जो मेरे लिए किया, वही आप हिलेरी के लिए करें । मैं आपसे कहता हूं कि जैसे आपने मुझे समर्थन दिया, उसी तरह आप हिलेरी को समर्थन दें ।’’ ओबामा ने मतदाताओं से कहा, ‘‘कटुता को नकारें, डर को नकारें, हिलेरी क्लिंटन को अगला राष्ट्रपति चुनें और विश्व को दिखाएं कि हम अब भी इस महान देश के वायदे में यकीन रखते हैं ।’’