देशभर में शुरू हुई चर्चा
बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो जारी करके घटिया खाना दिए जाने और अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद देशभर में बहस शुरू हो गई है। एक तरफ जहां कुछ लोगों ने दावा किया है कि कुछ अफसर राशन और अन्य चीजें गांवों में आधी कीमत पर बेच देते हैं, वहीं कुछ पूर्व सैनिकों ने खराब खाना परोसे जाने की खबर को खारिज किया है।
गृह मंत्री ने अफसरों के साथ की मीटिंग
गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अफसरों के साथ मीटिंग कर खाने की क्वालिटी पर ध्यान देने का निर्देश दिया। इस बैठक में गृह सचिव, NSA अजित डोभाल, IB चीफ, रॉ चीफ सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक गृह सचिव ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बीएसएफ जवान के खराब खाने के मामले की अब तक की जांच और उस पर उठाये कदम के बारे में जानकारी दी।
नीचे वीडियो में सुनिए जवान तेजबहादुर और उसकी बीवी के बीच हुई फोन पर बातचीत का पूरा ऑडियो
खबर और वीडियो आजतक के सौजन्य से