तेज बहादुर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसमें जवानों को घटिया दाल व रोटी देने की बात कही गई थी। इस वीडियो के सामने आने पर काफी हंगामा मच गया था।
इसके बाद गृह मंत्रालय ने जवानों को दिए जाने वाले खाने की रिपोर्ट BSF से मांगी थी। हालांकि रिपोर्ट में BSF ने दावा किया कि जवानों को दिए जाने वाला खाना एक दम बढ़िया है और राशन की भी कोई कमी नहीं है। वहीं BSF की रिपोर्ट में जवान तेज बहादुर के आरोपों को गलत बताया गया।
हैरानी वाली बात ये भी है कि BSF के डीजी के के शर्मा ने माना है कि BSF जवानों के मेस फंड में गड़बड़ियां हो रही हैं। उनके मुताबिक ये ठीक नहीं है और जांच के जरिये सच तक पहुंचा जाएगा। शर्मा जैसलमेर के किशनगढ़ में BSF के नेशनल फायर मुकाबलों के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने माना कि तेज प्रताप यादव के वीडियो से BSF की साख को धक्का लगा है। साथ ही उन्होंने जवानों को ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने दावा किया कि तेज प्रताप यादव ने कुंठा के चलते शिकायती वीडियो पोस्ट किया था।