कैंसर से जूझ रहे पद्मश्री सम्मानित बॉक्सर की मदद को आगे आए गौतम गंभीर, इलाज के लिए किया आर्थिक सपोर्ट

0
गौतम गंभीर
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भले ही गौतम गंभीर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन इसके बाद भी वह लगातार खबरों में बने हुए हैं। 1998 एशियन खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले बॉक्सर डिंग्को सिंह कैंसर से पीड़ित हैं और उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे। जब ये खबर भारत के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर को पता लगी, तो वह डिंग्को सिंह की मदद के लिए आगे आए और ऐसा कर गंभीर ने सभी का दिल जीत लिया।

इसे भी पढ़िए :  सौरव गांगुली के बाद इस बांए हाथ के बल्लेबाज ने साधा रवि शास्त्री पर निशाना

गौतम गंभीर

 

डिंग्को सिंह ने ना सिर्फ़ गोल्ड मेडल जीता है, बल्कि उसी साल उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्श्री अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है। जैसे ही उनकी हालत के बारे में गंभीर को पता चला, उन्होंने फ़ौरन Dingko Singh की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिए।

इसे भी पढ़िए :  गौतम गंभीर के घर फिर आई एक नन्ही परी, ट्वीटर पर तस्वीर ट्वीट कर जाहिर की खुशी

 

डिंग्को सिंह कैंसर का इलाज दिल्ली में करवा रहे हैं। माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से उन्हें अपने इलाज के लिए घर और जमीन दोनों बेचनी पड़ी।

इसे भी पढ़िए :  ‘केरला हाईकोर्ट’ ने श्रीसंत पर BCCI के द्वारा लगाया गया बैन हटाया

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse