मध्यप्रदेश: RSS नेता को गिरफ्तार करना पड़ा भारी, पुलिसकर्मियों पर ही हुआ केस

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

संघ नेता यादव को अपमानित और गिरफ्तार करने के विवादास्पद मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया है। मामले में एडिशनल एसपी राजेश शर्मा और स्थानीय थाना इंचार्ज जिया उल हक को सस्पेंड किया जा चुका है जबकि बालाघाट के आईजी डी सी सागर और एसपी असीत यादव का ट्रांसफर किया जा चुका है। जे जनार्दन ने 7 अक्टूबर को आईजी का पदभार संभाला है।

इसे भी पढ़िए :  ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि यादव और उसके समर्थकों ने पुलिवालों को न सिर्फ धमकी दी, अपमानित किया बल्कि उन्हें काम करने से रोका भी। ज्ञापन में कहा गया है कि आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल, गौरक्षा समिति और बाजेपी के करीब 1000 कार्यकर्ताओं ने पुलिस थानों को जलाने, दंगा भड़काने की धमकी दी थी। ऐसे हालात में पुलिसवालों ने थाने को बचाया लेकिन बदले में उन्हें ही फंसा दिया गया। इधर, बालाघाट में सोशल मीडिया पर आरोपी पुलिसवालों के समर्थन में एक मैसेज वायरल हो रहा है कि जब संघ के कार्यकर्ताओं से निपटना हो तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। लोगों के बीच पुलिस का हौसला गिराने से संबंधित एक पर्ची भी बांटा जा रहा है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिसकर्मी फरार हैं।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रताड़ित मां-बेटी ने बताया उन्हें किस तरह निशाना बनाया गया?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse