बांग्लादेश की राजधानी ढाका के नज़दीक, पुलिस मुठभेड़ में गुलशन कैफ़े हमले के ‘मास्टरमाइंड’ तमीम अहमद चौधरी समेत कम से कम तीन संदिग्ध ‘इस्लामी चरमपंथियों’ की मौत हो गई है। तमीम चौधरी बांग्लादेश में पिछले महीने एक कैफे में भारतीय युवती समेत 22 लोगों के नरसंहार को अंजाम दिया था। मास्टरमाइंड तमीम चौधरी समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को ढाका के पास एक बड़े ऑपरेशन में यह कामयाबी हासिल की।
तमीम चौधरी प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का चीफ था। शुक्रवार को बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने बयान दिया था कि गुलशन रेस्ट्रॉन्ट हमले के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली गई है। सीनियर पुलिस ऑफिसर सन्वर हुसैन ने एएफपी से कहा, ‘हमलोग इन शवों को यहां देख सकते हैं। तमिम चौधरी मारा गया। वह गुलशन अटैक का मास्टरमाइंड और जमायेतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश का नेता था। बांग्लादेशी-कनाडाई नागरिक चौधरी ही ढाका कैफे पर आतंकी हमले के पीछे था।’
पुलिस ने इससे पहले साउथ ढाका से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नारायणगंज के पाइकपारा में एक घंटे तक गोलीबारी का सामना किया। बांग्लादेश नैशनल पुलिस चीफ एकेएम शाहिदुल हक ने एएफपी से कहा कि पुलिस 99 फीसदी आश्वस्त है कि तमिम चौधरी मारा गया है। वह कनाडा से 2013 में लौटा था। वह प्रतिबंधित जेएमबी को लीड कर रहा था।
बांग्लादेश पुलिस ने उसे इस हमले का मास्टमाइंड बताया था। बांग्लादेश की रैपिड ऐक्शन बटैलियन (आरएबी) उसकी तलाश कर रही थी। बीच में उसके भारत में भी छिपे होने की खबरें आ रही थीं।
1-2 जुलाई की रात को बांग्लादेश के होली आर्टिसन बेकरी में हुए आतंकी हमले में 17 विदेशियों समेत 22 लोग मारे गए थे। 10 घंटे चली कार्रवाई में बांग्लादेशी सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि एक आतंकी पकड़ लिया गया था।