ढाका में कैफे पर हमला करने वाले मास्टर माइंड तमीम चौधरी और अन्य तीन आतंकियों की मौत के बाद बांग्लादेश के सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भाषा के हवाले से खबर है कि इस बार सुरक्षा बलों ने ढाका कैफे हमले के मास्टरमाइंड तमीम चौधरी के डिप्टी को भी मार गिराया है।

खबर है कि बांग्लादेश ने यहां एक आतंकवादी ठिकाने पर छापा मारा और एक शीर्ष इस्लामवादी कट्टरपंथी को मार गिराया जिसने यहां एक कैफे पर हमले की योजना में मदद पहुंचाई थी और मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी का डिप्टी था।

यहां रूपनगर इलाके में एक मकान पर छापे के दौरान वह मारा गया। पुलिस द्वारा उसकी पहचान नये जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के शीर्ष नेता चौधरी के बाद दूसरे नंबर के रूप में की गई है।
खोजी शाखा के अतिरिक्त उपायुक्त सानवर हुसैन ने उसकी पहचान मुराद या मेजर मुराद के रूप में की है। उसके संगठन के साथी उसे इसी नाम से पुकारते थे।
गुलशन कैफे पर हुए आतंकवादी हमले का संदिग्ध मास्टरमाइंड तमीम 27 अगस्त को मारा गया था।
































































