ओलंपिक में इतिहास रचने वाली पी.वी. सिंधु को भारत में हीरे और आभूषणों की एक नामी ब्रांड ने हीरे और सोने से बना हुआ छोटा रैकेट देकर सम्मानित किया है। सिंधु ने ओलंपिक में रजत जीत था।
सिंधु ने यह प्राप्त हासिल करके कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी को अपनी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत के लिए जब सम्मानित किया जाता है तो उससे उसका मनोबल बढ़ता है।’ कंपनी ने सिंधु की ओलंपिक में विशेष जीत पर यह खास तोहफा तैयार किया था।
आपको बता दें सिंधु ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। इससे पहले वो विश चैम्पियनशिप में भी अपने शानदार प्रदर्शन से 2 ब्रोंज जीत चुकी हैं। ओलंपिक में उनकी जीत पर उन्हे कई बड़ी हस्तियों ने बधाई दी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें BMW कर से भी सम्मानित किया था।