रियो ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली सिंधु को मिला सोने का रैकेट

0
सिंधु

ओलंपिक में इतिहास रचने वाली पी.वी. सिंधु को भारत में हीरे और आभूषणों की एक नामी ब्रांड ने हीरे और सोने से बना हुआ छोटा रैकेट देकर सम्मानित किया है। सिंधु ने ओलंपिक में रजत जीत था।

इसे भी पढ़िए :  साक्षी होंगी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर

सिंधु ने यह प्राप्त हासिल करके कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी को अपनी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत के लिए जब सम्मानित किया जाता है तो उससे उसका मनोबल बढ़ता है।’ कंपनी ने सिंधु की ओलंपिक में विशेष जीत पर यह खास तोहफा तैयार किया था।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली को याद आ रहे बीते लम्हें, देखें तस्वीरें

आपको बता दें सिंधु ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। इससे पहले वो विश चैम्पियनशिप में भी अपने शानदार प्रदर्शन से 2 ब्रोंज जीत चुकी हैं। ओलंपिक में उनकी जीत पर उन्हे कई बड़ी हस्तियों ने बधाई दी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें BMW कर से भी सम्मानित किया था।

इसे भी पढ़िए :  कैरोलिना मारिन के खिलाफ 4-4 का स्कोर करते ही पीवी सिंधु जीत जाएंगी गोल्ड