एक घर की ‘खुशी’ पर भारी पड़ा बिस्तर में छिपा कोबरा, मातम में परिवार

0
खूशी

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में नौ साल की लड़की खुशी को सोते समय कोबरा साँप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। खुशी अपने घर वालो के साथ सोई थी और अचानक उठकर रोने लगी। घर वालो ने उठकर देखा तो खुशी के हाथ पर कांटने का निशान था जिसे देख उन्हें लगा जमीन पर सोने की वजह से चूहे ने काटा होगा। लेकिन जब उसकी तबीयत ज्या़दा बिगड़ने लगी तो उसे अस्‍पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्‍टर ने बताया कि यह चूहे नहीं बल्कि सांप के काटने का निशान है। और कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर ठगी का खुलासा

जिसके बाद घरवालों ने घर का मुख्य दरवाजा बंद कर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर अधिकारी पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद सांप को पकड़ और जंगल में छोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  नवविवाहितों को योगी सरकार का तोहफा, शगुन में देगी कॉन्डम और गर्भनिरोधक गोलियां