Use your ← → (arrow) keys to browse
साल 2002 में दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने 30 को ‘‘उम्दा उम्र’’ करार देते हुए कहा कि ‘‘जब तक वह 35 की न हो जाए।’’ अभी हाल ही में महिलाओं के संदर्भ में ट्रंप की अभद्र टिप्पणियाों का ब्योरा सामने आने के बाद राष्ट्रपति पद का उनका प्रचार अभियान लड़खड़ा सा गया है । रिपब्लिकन पार्टी के कई शीर्ष नेता ट्रंप से दूरी बना रहे हैं।
ट्रंप का महिला विरोधी टिप्पणियों का इतिहास रहा है । उनके लिए मुश्किलें शुक्रवार रात उस वक्त पैदा हुई जब ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ अखबार ने ट्रंप की अभ्रद टिप्पणियों के ऑडियो का पूरा ब्योरा छाप दिया । इसमें वह कह रहे हैं कि महिलाओं ने उन्हें अपने साथ वो सबकुछ करने दिया जो वो चाहते थे क्योंकि वह एक बड़ी हस्ती हैं ।

Use your ← → (arrow) keys to browse































































