बहके डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी को भी नहीं बख्शा, इंटरव्यू में कहा मेरी बेटी कामुक

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

ट्रंप कई बार स्टर्न के रेडियो कार्यक्रम में आए थे और इसमें उनकी मौजूदगी की कई बार खबरें भी सामने आ चुकी हैं। हालांकि, सीएनएन ने उन हिस्सों को प्रकाशित किया है जिनकी खबरें अब तक सामने नहीं आई थी और जिनमें ट्रंप ने अभद्र बातें कही थी।

स्टर्न को दिए एक से ज्यादा इंटरव्यू में ट्रंप ने इवांका के बदन और उसके हाव-भाव पर चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  आईएसआईएस की सहायता करने के आरोप में अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

अक्तूबर 2006 में दिए एक इंटरव्यू में स्टर्न ने कहा कि इवांका ‘‘पहले से ज्यादा कामुक लग रही है।’’ अपनी बेटी के बारे में बातचीत करना चाह रहे ट्रंप ने स्टर्न को बताया कि उसने ‘इंप्लांट’ नहीं कराया है यानी शरीर का एक खास अंग अपने बदन में नहीं लगवाया है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाइट हाउस में गार्ड ने 'मोदी की पत्नी' के लिए खोला कार का गेट? वीडियो हुआ वायरल

ट्रंप ने यह भी कहा, ‘‘असल में वह हमेशा से कामुक रही है।’’ ट्रंप के हवाले से सीएनएन ने कहा, ‘‘वह लंबी है, करीब 6 फुट लंबी है और वह गजब की खूबसूरत रही है।’’

tump-and-his-daughter

सितंबर 2004 के एक अन्य इंटरव्यू में स्टर्न ने ट्रंप से सवाल किया कि क्या वह इवांका को ‘‘ए पीस ऑफ ए…’’ कह सकते हैं, इस पर ट्रंप ने ‘‘हां’’ कहकर जवाब दिया । स्टर्न को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने एक खास उम्र के बाद महिलाओं को छोड़कर कम उम्र वाली महिलाओं के साथ इश्क लड़ाने पर भी बातचीत की।

इसे भी पढ़िए :  500 के पुराने नोट की मियाद खत्म, आज रात 12 बजे से पूरी तरह हो जाएगा बंद, सिर्फ बैंकों में होंगे जमा
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse