सर्जिकल स्ट्राइक: मोहन भागवत ने की मोदी की तारीफ, कहा- शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता

0
RSS
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक हमले की प्रशंसा करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार(9 अक्टूबर) को कहा कि यह इस बात का गवाह है कि दुनिया में शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता।

इसे भी पढ़िए :  ‘जलियांवाला बाग की 100वीं बरसी अंग्रेजों के लिए माफी मांगने का अच्छा मौका’

उन्होंने कहा कि इन हमलों के तरीके से भारत द्वारा शक्ति दिखाने से साबित होता है कि दुनिया उन लोगों के साथ खड़ी होती है जिनके पास ताकत है।

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि ‘‘शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता चाहे यह अच्छा हो या बुरा। हमने अभी तक अपनी ताकत नहीं दिखाई थी। इसलिए जब भी तनाव होता है तो अमेरिका हमसे शांत रहने को कहता है।’’

इसे भी पढ़िए :  नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

भागवत ने कहा कि ‘‘लेकिन जब से हमने ताकत दिखानी शुरू की है जो लोग हमें शांत रहने को कहते थे वे हमारे साथ खड़े होने लगे हैं। ऐसा इसलिए है कि हमने अपनी ताकत दिखाई है।’’

इसे भी पढ़िए :  कैप्टन ने दी पंजाब में एसपीजी गठन की मंजूरी

आरएसएस के सरसंघचालक ने एक स्थानीय मंदिर में ये बयान दिए जहां वह नवरात्रि त्योहार के लिए आए थे।