दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, नियुक्ति में धांधली का आरोप

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हिंदी दैनिक जनसत्ता की खबर के मुताबिक दो घंटे चली पूछताछ के बाद मालीवाल ने कहा, ‘27 सवाल पूछे गए। पूछा जा रहा है कि हमने इतनी नियुक्तियां कैसे की और इतना काम कैसे किया क्योंकि पिछले एक साल में बहुत काम किया है और पूर्व डीसीडब्लू प्रमुख ने आठ साल में सिर्फ एक केस किया है। दिल्ली में जब हर रोज एक निर्भया मर रही है तो डीसीडब्लू सवाल करता है, पहली बार काम कर रहा है इसलिए उसकी इतनी गूंज हो रही है कि लोग अटैक कर रहे हैं। अगर लोगों को लगता है ऐसे स्वाती मालिवाल को डराएंगे तो चाहे जेल में डाल दो मैं वहां से भी सवाल पूछती रहूंगी।’

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को याद दिलाया कर्तव्य

नियुक्तियों के सवाल पर स्वाती मालिवाल ने कहा, ‘हमने नियुक्तियां की हैं, सही बात है। पूर्व डीसीडब्लू प्रमुख ने आइएएस और आइपीएस की पत्नियों की नियुक्तियां की थीं जब की आठ साल में सिर्फ एक केस किया। हमारे पास उनकी नियुक्तियों के भी दस्तावेज हैं और हमारी नियुक्तियों के भी। हम पर सवाल ये है कि हम दिन-रात काम क्यों कर रहे हैं। पहले की चीफ से सवाल नहीं किया गया कि उन्होंने आठ साल में एक केस क्यों किया।’ मालिवाल ने अपने दावे को दोहराया कि सभी नियुक्तियां प्रक्रिया के तहत की गई हैं।’  पूर्व डीसीडब्लू प्रमुख बरखा सिंह ने एसीबी में दर्ज अपनी शिकायत में 85 लोगों का नाम दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इन्हें बिना अपेक्षित योग्यता के नौकरी दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  गुरमेहर के समर्थन में उतरी मां, कहा- मेरी बेटी नहीं है राष्ट्र विरोधी

एक महीने पहले भी जब स्वाति मालीवाल से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूछताछ की थी। तो सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा था। वीडियो पर क्लिक करें

वीडियो सौजन्य न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया

इसे भी पढ़िए :  लता मंगेशकर पर राष्ट्रगान के अनादर का आरोप, आशा भोंसले और ए.आर रहमान के खिलाफ भी शिकायत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse