इराक की राजधानी बगदाद के एक अस्पताल में लगी आग, 12 नवजात शिशुओं की मौत

0

दिल्ली
इराक की राजधानी बगदाद के सबसे बड़े मातृत्व अस्पतालों में से एक में आग लगने से कम से कम 12 नवजात शिशुओं की मौत हो गई।

बगदाद के स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी जसीम लतीफ अल कर्ख ने बताया कि सिर्फ सात शिशुओं को बचाया जा सका और उनको दूसरे वार्ड में भेजा गया।

इसे भी पढ़िए :  कई भारतीय कारें क्रैश टेस्टं में फेल

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अल रूदेइनी ने कहा कि पश्चिमी बगदाद के यारमुक अस्पताल में मंगलवार रात बिजली के फाल्ट से आग लगी उन्होंने कहा कि अस्पताल के उसी वार्ड में भर्ती 29 अन्य महिलाओं को राजधानी के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया और जले हुए वार्ड की तलाशी कर रहे हैं। नाराज रिश्तेदारों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया।
इराक के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने आग से मरने वाले बच्चांे की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि तीन अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है जो धुंए के कारण बीमार हैं

इसे भी पढ़िए :  हत्या या आत्महत्या? JNU में कथित खुदकुशी मामले में रोहित वेमुला कनेक्शन से फंसा नया पेंच