मां नहीं पिला रही थी बेटे को दूध तो पिता ने की सुसाइड और फेसबुक पर लिखा ये मैसेज

0
सुसाइ़ड
मृतक सुनील

हरियाणा के रोहतक में एक नवजात के पिता ने मां द्वारा बच्चे को दूध नहीं पीलाने पर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक सुनील के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने अपनी पत्नी, सास, दादी सास, साली व उसके बहनोई को अपने मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर इनके खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।

मृतक सुनील हुड्डा की शादी करीब एक साल पहले माता दरवाजा की रहने वाली लड़की से हुई थी। शादी के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। वह करीब 28 दिन का है। परिवार में घरेलू अनबन के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी और बच्चे को भी अपने पास नहीं रखना चाहती थी। इस बात परेशान सुशील ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने 28 दिन के बेटे भविष्य के नाम लास्ट मैसेज लिखा – ‘मैं मजबूर हूं बेटा’। इतना लिखने के बाद सुसाइड कर लिया।
फैमिली वालों का कहना है कि नवजात को मां का दूध नसीब नहीं होने से सुनील बेहद परेशान था। इसलिए उसने इतना बड़ा कदम उठाया।

इसे भी पढ़िए :  शरद गुट ने JDU के नीतीश को अध्यक्ष पद से हटाया, सभी फैसलों को असंवैधानिक करार दिया