तुर्की वायुसेना के पूर्व चीफ अकीन ऑजटर्क ने आज पिछले सप्ताह हुए तुर्की में तख्तापलट की कोशिश में अपनी भूमिका को कबूल कर लिया है। तुर्की की न्यूज एजेंसी अलेंदु के अनुसार तुर्की में सेना की तरफ से तख्तापलट की कोशिश तुर्की एयर फोर्स के पूर्व चीफ अकिन ऑजटर्क के इशारे पर की गई थी।
हम आपको बता दें कि शुक्रवार को तुर्की में सेना के एक गुट ने तख्तापलट की कोशिश की थी। हालांकि तुर्की के लोगों ने सेना के इस कोशिश को नाकाम कर दिया था। इस तख्तापलट के दौरान 17 पुलिस कर्मी सहित 250 लोग भी मारे गए थे। जबकि 1154 लोग घायल हो गए थे।