दिल्ली
सोमवार की रात बिहार में हुए एक नक्सली हमले में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के 8 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि इस हमले में 4 अन्य के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि बिहार के गया और औरंगाबाद जिले के बॉर्डर के पास नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से जमा हो रहे हैं। इसी प्राप्त सूचना के अधार पर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवान एक शक्तिशाली IED ब्लायस्टा की चपेट में आ गए। जिसमें 8 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। अब तक मिली सूचना के अनुसार मुठभेड़ में तीन नक्सली भी मारे गए हैं। 3 नक्सअलियों के शव बरामद किए गए है। इन नक्सलियों के पास से भारी संख्या। में हथियार एवं गोलाबारूद भी बरामद हुए हैं।
खबर लिखे जाने तक नक्सलियों और पुलिस के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। कई जवान अभी भी इस लड़ाई में फंसे हुए हैं। सीआरपीएफ का दावा है कि इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्स़ली नेता भी मारे गए हैं।