रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब 2 रुपये में मिलेगा 10 लाख का बीमा

0

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है, अब रेलवे भी हवाई जहाज की तरह अपने यात्रियों को टिकटों पर बीमा की सुविधा देगी। एक योजना के तहत दो रुपये से भी कम में यात्रियों को 10 लाख रुपये काइंश्योरेंस मिलेगा। रेलवे की सार्वजनिक कंपनी आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी यात्री इनश्योरेंस और अनारक्षित टिकट जारी करने सहित कई सुविधाएं शुरू करने की योजना है।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले के पीछे है पाकिस्तान का ये गेम प्लान !

 

आईआरसीटीसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अरुण कुमार मनोचा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम शीघ्र ही यात्री बीमा शुरू करने जा रहे हैं और अनुबंध पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। हमने तीन कंपनियों को चुना है। दस लाख रुपये के लिए बीमे के लिए खर्च दो रुपये प्रति यात्रा से भी कम होगा।’

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में डी कंपनी की आहट: 10 लाख में किया व्यापारी की जान का सौदा लेकिन पलट गया खेल...

 

इस योजना के तहत यात्री की मृत्‍यु या स्‍थायी विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये, घायल या आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपये, अस्‍पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तथा मृत्‍यु के बाद लाश को पहुंचाने के लिए 10,000 रुपये के इंश्योरेंस का प्रावधान किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  दिवाली और छठ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें