स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को मिलेंगे 5.66 लाख करोड़ रुपए

0

सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को मंजूरी दे दी। सात फ्रीक्वेंसी में होने वाली स्पेक्ट्रम की इस नीलामी से 5.66 लाख करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। नीलामी से कंपनियों को चीन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजार में उच्च गति वाले 4जी वॉइस और डेटा सर्विस के विस्तार में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, यह देश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी नीलामी हो सकती है। इसकी मंजूरी सरकार ने दी है। हालांकि, उन्होंने नीलामी के लिये समयसीमा नहीं बताई। स्पेक्ट्रम की यह नीलामी 700 मेगाहटर्ज, 800 मेगाहटर्ज, 900 मेगाहटर्ज, 1800 मेगाहटर्ज, 2100 मेगाहटर्ज, 2300 मेगाहटर्ज तथा 2500 मेगाहटर्ज बैंडों में होगी।

इसे भी पढ़िए :  66 चीजों पर घटा जीएसटी, मूवी टिकट से लेकर फूड आइटम्स के घटे दाम...