नोटबंदी पर सरकार के 5 नए फैसले: कहीं राहत, कहीं आफत, जनता की परेशानी बरकरार

0
सरकार

नोटबंदी पर सरकार हर रोज़ नए फैसले ले रही है और पुराने फैसलों में बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसे में जनता की परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि लोग बैंकों की लाइनों में अभी भी धक्के खाने को मजबूर हैं। जनता घर से बैंक के लिए निकलती है कुछ सोचकर और बैंक पहुंचकर मिलता है कुछ और। लोगों का तक्लीफें और देशभर के बैंकों में आपा-धापी के माहौल को कम करने के लिए सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर कुछ बदलाव किए हैं। आप भी जानिए इन नए बदलाव के बारे में।

1 – नोट बदलवाने की सीमा अब सिर्फ 2000 रूपए

पहले सरकार ने नोट बदलवाने की सीमा चार हजार रुपये तय की थी, फिर इस राशि को बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया। लेकिन अब इसे घटाकर महज़ 2000 रुपए कर दिया गया है। बाकी पैसा खाते में जमा होगा। एक शख्स सिर्फ एक बार ही नोट बदलवा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  नकदी संकट से जूझते देश को पीएम का आश्वासन, कहा- आगे चलकर नोटबंदी का ये फैसला देगा फायदा

वजह – वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 4500 की लिमिट के कारण लोग गड़बड़ी कर रहे थे। इसलिए लिमिट 2500 रुपये तक घटा दी गई है।

1

2 – किसानों को हर हफ्ते 50 हजार तक निकालने की छूट

फसल ऋण हो या किसान क्रेडिट कार्ड अब हर हफ्ते बैंक से 25,000 रुपए निकाल सकते हैं किसान। उपज बिक्री के खाते में चेक या आरटीजीएस के जरिए पैसे जमा हुए हैं तो भी हफ्ते में 25, 000 रुपये निकाल सकते हैं।

वजह – बुआई का मौसम है, देश की 65 फीसदी जनसंख्या गांवों में रहती है और उनकी कमाई का जरिए सिर्फ खेती-बाड़ी है। 12 करोड़ लोग खेती पर निर्भर हैं ऐसे में किसान को बीज और खाद पानी की कमी ना हो और फसल प्रभावित ना हो। 

इसे भी पढ़िए :  कल से लागू होगा रियल स्टेट पर लगाम लगाने वाला कानून, पढ़िए राज्यों ने क्या की है तैयारी

2

3 – नेशनल हाइवे सात दिन टोल फ्री 

सरकार ने फैसला लिया है कि 24 नवंबर तक देश के किसी भी नेशनल हाइवे पर टोल टेक्स नहीं लगेगा। इससे पहले टोल फ्री की तारीख 18 नवंबर तय की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया है।

वजह – लोगों के पास छोटी करंसी की कमी है, लिहाजा उन्हें राहत देने के लिए सरकार ने टोल टेक्स फ्री  करने का फैसला लिया। 

3

4 – शादी के लिए वर-वधु निकाल सकते हैं ढाई-ढाई लाख रुपये

जिसके घर में शादी है, उस घर में वर और वधु दोनों अलग-अलग ढाई-ढाई लाख रुपये एक ही बार मैं बैंक से निकाल सकते हैं। पर ये राशि सिर्फ वर-वधु या फिर उनके मां-बाप के खातों से ही निकल सकती हैं, अन्य किसी रिश्तेदार या जानकार के खाते से नहीं। इसमें बैंक को शादी की जानकारी और डिक्लेरेशन भी देना होगा।

इसे भी पढ़िए :  योजनाओं पर तेजी से अमल के लिए एक महीना पहले पेश होगा बजट: PM मोदी

वजह – अभी शादियों का सीज़न हैं, हर रोज़ देश भर में हजारों शादियां हो रही हैं। इस साल देशभर में डेढ़ करोड़ शादियां होनी हैं। पैसे की कमी के चलते किसी की शादी में रुकावट ना आए इसलिए वर-वधु को ये सुविधा दी गई।

4

5 – ग्रुप सी के कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का कैश एडवांस

केन्द्र सरकार, डिफेंस, रेलवे, और सरकारी कंपनियों के ग्रुप सी तक के कर्मचारी 10 हजार रुपये तक कैश सैलरी एडवांस ले सकते हैं। ये रकम नवंबर की सैलरी में एडजस्ट कर दी जाएगी।

वजह – केन्द्र में सबसे ज्यादा 33 लाख कर्मचारी ग्रुप सी से आते हैं। उनकी सहुलियत के लिए उठाया गया कदम

5