नोटबंदी पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स की क्या है राय, पढ़ें खबर

0
नोटबंदी

500 और हज़ार के नोट पर प्रतिबंध लगने के बाद से पूरा देश बेहाल है। देश भर में लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल है। लोग एटीम से लेकर बैंकों में दिन भर कतारों में लगें धक्के खाने को मजबूर हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ मोदी की तरफ से लिए गए इस निर्णायक फैसले का कोई समर्थन कर रहा है तो कोई इसकी निंदा। इस सब के बीच दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने भारत में नोटबंदी के फ़ैसले को कागज़ी मुद्रा से डिज़िटल लेन-देन की ओर एक कदम बताया।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा का हवाला देकर एनडीटीवी ने रोका चिदम्बेरम का इंटरव्यू, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

बीबीसी की खबर के मुताबिक, बिल गेट्स ने कहा, ‘अगर लोग ये देखें कि डिज़िटल दुनिया में लेन-देन करना ज़्यादा महंगा नहीं है, तो वो कागज़ की मुद्रा से उस तरफ़ बढ़ेंगे। मैं जानता हूं कि सरकार आधार कार्ड और बैंक अकाउंट खोलने जैसे कदम उठाकर उस ओर बढ़ रही है।’

इसे भी पढ़िए :  UPA सरकार ने साल्वे की जगह पाक वकील को सौंप था केस, भारत को मिली थी हार, खबर पढ़कर रह जाएंगे हैरान

गेट्स ने आगे कहा, ‘मेरा अनुभव यही है कि गांवों में आप चाहे जितने बैंक खोल लें। जब तक इंटरनेट के माध्यम से लेन-देन करना शुरू नहीं करेंगे, उस पैसे को किसानों तक पहुंचाना मुश्किल ही रहेगा।’

इसे भी पढ़िए :  भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ 17 नवंबर को करेगी संसद मार्च