‘अम्मा’ को लेकर ‘ड्रीम गर्ल’ का खुलासा: ‘हेमा मालिनी को रिजेक्ट कर जयललिता को मिली थी फिल्म’

0
हेमा मालिनी

तुमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद बॉलिवुड अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी काफी हद तक टूट चुकी हैं। हेमा मालिनी के जयललिता से बेहद अच्छे रिश्ते थे, लेकिन अब ड्रीम गर्ल से एक अच्छी दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया है। चलिए आपको जयललिता और हेमा मालिनी की दोस्ती और उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से बताते हैं।

दरअसल सांसद हेमामालिनी भी तमिलनाडु की ही रहने वाली हैं। जयललिता और हेमामालिनी ने एक साथ ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। दोनों ने 15 साल की उम्र में अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया। जयललिता ने साउथ फिल्मों से अपना कैरियर बनाया जबकि हेमामालिनी हिंदी सिनेमा की स्टार बनी रहीं।

हेमा और जयललिता के बीच होती थी ‘कैट्स फाइट!’ 

इसे भी पढ़िए :  आईआईएमसी में जल्द शुरु होगा संस्कृत जर्नलिज्म का कोर्स

‘मेरी फिल्म जया को मिली तो बड़ा गुस्सा आया था’

हेमा मालिनी ने कहा, ‘मैंने और जयललिता ने करीब 15 साल की उम्र में फिल्मी सफर शुरू किया था। 1964 में सीवी श्रीधर ने मुझे तमिल फिल्म ‘पांडवा वनवासम’ ऑफर की थी जो बाद में जयललिता को मिल गई। उस वक्त मुझे बड़ा गुस्सा आया, लेकिन 1973 में श्रीधर ने मुझे अपनी हिंदी फिल्म ‘गहरी चाल’ में मौका दिया तो जयललिता ने मुझे बधाई दी। तब मैं उनकी उदारता की कायल हो गई।’

धर्मेन्द्र और हेमा से थे जयललिता के अच्छे रिश्ते

हेमा कहती हैं कि जब उन्हें पता चला कि जयललिता को हार्ट अटैक आया है तो मैंने धरमजी (धर्मेंद्र) से बात की और हमने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी। उनके निधन की खबर से बहुत तकलीफ हुई। हेमा कहती हैं, जयललिता ने धरम जी के साथ ढाई महीने हिमाचल में ‘इज्जत’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बिताए थे। धरम जी बताते हैं कि वे अच्छी अदाकारा ही नहीं, बेहद अच्छी इंसान भी थीं। लोगों के लिए जीती थीं और उनकी बातें करने में खुश होती थीं।

इसे भी पढ़िए :  केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू हो सकते है एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार !

हेमा ने कहा, उन्होंने गरीबों-पिछड़ों के लिए जो किया वह असाधारण है। उनके काम के कारण ही तमिलनाडु के लोग उन्हें भगवान मानते हैं। लोग भगवान के साथ उनकी फोटो रखकर पूजते हैं।

जयललिता और हेमामालिनी के जो रिश्ते थे वह बने रहे। उनका ट्विटर एकाउंट भी इस बात की गवाही दे रहा है।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला बनी CM तो तमिलनाडु में आएगी 234 वैकेंसी : अश्विन

जयललिता को मथुरा की सैर कराना चाहती थी ड्रीम गर्ल

हेमामालिनी का सांसद बनने से पहले भी मथुरा आनाजाना लगा रहा था लिहाजा जब भी जयललिता से मुलाकात होती तो मथुरा का जिक्र हो ही जाता था। बताया जाता है कि सांसद ने एक बार जयललिता को मथुरा आने का न्योता भी दिया था।

जब हेमामालिनी 2014 में मथुरा लोकसभा से इलेक्शन जीतकर सांसद चुनी गईं तो जयललिता ने उन्हें बधाई भी दी थी। सियासी पारी की शुरुआत करने के लिए मुबारकबाद दी थी। भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि पिछले दिनों जब सांसद मथुरा आई थीं तब उन्होंने जयललिता की सेहत के बारे में चर्चा की थी।