ट्रेनों के साथ हादसे समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक महीने से भी कम समय में रेलवे में एक और बड़ा हादसा हो गया है। पटना से गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस मंगलवार रात पश्चिम बंगाल-असम बॉर्डर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। शुरुआती तौर पर किसी के मरने की जानकारी नहीं है।
रेलवे प्रवक्ता के अनुसार रात 9.15 बजे पश्चिम बंगाल के अलिपुरदुआर जिले में समुकतला रोड स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई। एसलआर और जनरल कोच एक-दूसरे के अंदर घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। रात 10 बजे के आसपास रिलीफ ट्रेन आैर रेलवे के डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को डिब्बों से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। देर रात तक क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा था।
डिब्बे एक-दूसरे के अंदर घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में कुछ और लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। आसपास के ग्रामीणों की मदद से जिला प्रशासन ने देर रात राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
जिस इलाके में ये हादसा हुआ है वहां कोहरा था। लेकिन हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल सकेगा। गौरतलब है कि पिछले माह 20 नवंबर की सुबह कानपुर के पास पुखरायां में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। उस हादसे में 153 लोगों की मौत हो गई थी। घटनास्थल पर राहत दल और अधिकारी पहुंच गए हैं।