अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले वकील की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप

0
जाधव

पाकिस्तानी कोर्ट से फांसी सजा पाने वाले कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए भारत की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ही अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में मामले की पैरवी कर रहे हैं। इस काम के बदले उन्होंने जो फीस मांगी है उसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उनकी फीस का खुलासा केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया है।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट के जरिए हरीश साल्वे की फीस के बारे में बताया कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव के मामले में भारत की तरफ से जाने-माने वकील हरीश साल्वे महज एक रुपये की फीस पर पैरवी कर रहे हैं।

‘महज एक रुपये की फीस पर पैरवी कर रहे हैं हरीश साल्वे’ सुषमा स्वराज ने बताया कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव के मामले में भारत की तरफ से जाने-माने वकील हरीश साल्वे महज एक रुपये के फीस पर पैरवी कर रहे हैं। सुषमा स्वराज ने एक ट्विटर यूजर की ओर से उठाए गए सवाल के जवाब में हरीश साल्वे की फीस को लेकर ये चौंकाने वाला खुलासा किया।

इसे भी पढ़िए :  'साइरस ने टाटा ग्रुप के लिए परिवार का समय, पारिवारिक व्यापार कुर्बान कर दिए'

आपको बता दें कि नीदरलैंड की राजधानी हेग में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव के मामले में पर सुनवाई हो रही है। भारत की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्‍वे इस केस की पैरवी कर रहे हैं। हरीश साल्‍वे ने आईसीजे में साफ कर दिया है कि पाकिस्‍तान ने जाधव को मौत की सजा सुनाकर उनके मानवाधिकारों का उल्‍लंघन किया है।

इसे भी पढ़िए :  अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड से नहीं आधार कार्ड से होगी पेमेंट

एक दिन की 30 लाख फीस लेते हैं साल्वे

देश के सबसे महंगे वकील हरीश साल्‍वे एक दिन के लिए 30 लाख रुपए फीस लेते हैं। साल्वे देश के सॉलीसीटर जनरल रह चुके हैं। देश के कई बड़े राजनेताओं का केस उन्होंने लड़ा है। साल 2015 में सलमान खान के हिट एंड रन केस को हरीश साल्‍वे ने ही लड़ा था और सलमान जेल जाते-जाते बचे थे।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग ने 'आप' के 21 विधायकों से मांगा जवाब