BREAKING NEWS: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के बिगड़ते हालात पर बुलाई हाईलेवल मीटिंग

0

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। पिछले कई घंटे से आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर आतंकी हमले और पत्थरबाजी को लेकर आज सुबह 11 बजे बुलाई उच्च स्तरीय बैठक।

इसे भी पढ़िए :  JNU में कंडोम वाले बयान के बाद... BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पहलू खान को लेकर दिया ये बयान

कुपवाड़ा हमले के बाद गृहमंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11 बजे होगी। बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा गृह सचिव,जॉइंट सेक्रेट्री जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी, ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे। हाल के दिनों में कश्मीर में हमले तेज हुए हैं। साथ ही अलगाववादियों की शह पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी बढ़ी हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब केरोसीन सब्सिडी और अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी हुआ आधार कार्ड

गृह मंत्रालय की बैठक में कश्मीर में लगातार सुरक्षाबलों पर हो रहे हमलों और पत्थरबाजी की घटनाओं पर चर्चा होगी.।इसके साथ ही कश्मीर के लिए दिये गये स्पेशल पैकेज पर कितना खर्च हुआ है, इस पर भी चर्चा होगी।

इसे भी पढ़िए :  'कांग्रेस करेगी सिद्धू का स्वागत'