ओबामा का ट्रंप पर अबतक का सबसे जोरदार हमला, कहा: राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रंप में बुनियादी ईमानदारी नहीं

0
ओबामा ट्रंप
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप की तीखी निंदा की है और कहा है कि ट्रंप का वह मिजाज, जानकारी या ‘बुनियादी ईमानदारी’ नहीं है जो राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी होती है।
ओबामा ने नार्थ कैरोलिना में कल एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उनके  पास वह मिजाज, सूझ-बूझ, या जानकारी, या वस्तुत जानकारी हासिल करने की तमन्ना, या फिर बुनियादी ईमानदारी नहीं हे जिसकी किसी राष्ट्रपति को जरूरत पड़ती है।’’ उम्मीद की जा रही है कि बाकी बचे चार हफ्तों के दौरान ओबामा डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की हिमायत में और ट्रंप के खिलाफ अपना अभियान तेज करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप का पूरा अभियान पूर्वाग्रह और मानसिक उन्माद पर आधारित: हिलेरी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप राष्ट्रपति पद के पिछले दो रिपब्लिकन उम्मीदवारों – जॉन मैककैन और मिट रोम्नी से अलग हैं।

इसे भी पढ़िए :  मर्यादा भूले रहमान मलिक, पीएम मोदी को दी दिमाग की सर्जरी की नसीहत

ओबामा ने कहा, ‘‘जब मैं जॉन मैककैन के खिलाफ लड़ रहा था, जब मैं मिट रोम्नी के खिलाफ लड़ रहा था, अर्थव्यवस्था पर और विदेश नीति पर और सामाजिक मुद्दों पर हमारे गंभीर मतभेद थे। वे चुनाव कठिन और तीखे थे। हमने बहसें कीं। लेकिन सच्चाई यह है कि हालांकि मैं मानता हूं कि हमने जो एजेंडा तय किया था वह अमेरिका के लिए बेहतर एजेंडा था, मैंने कभी नहीं सोचा कि वे लोग सम्मानित नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं सोचता कि अगर वे ओवल आफिस में होते तो अमेरिका नियंत्रण के बाहर हो जाता। मैं नहीं सोचता कि वे विश्व मंच पर हमारी नुमाइंदगी नहीं कर सकते। मैं बस सोचता हूं कि वे एक अलग सियासी पार्टी और एक अलग फलसफा का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप के फिर बिगड़े बोल, कहा अमेरिका पर हमला होगा तो जापान घर में बैठ कर सोनी टीवी देखेगा
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse