ओबामा ने कहा कि यह बात 2005 के टेप के सामने आने से पहले से ही पता थी कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह, ट्विट आपको क्वालीफाई नहीं करता। बाइट आपको क्वालीफाई नहीं करती। गालियां आपको निश्चित तौर पर क्वालीफाई नहीं करती। कोई पूरी तरह नहीं जान सकता कि वैश्विक संकट से निबटना कैसा हो सकता है या कोई नहीं जान सकता कि किसी युवा को जंग में भेजना कैसा महसूस होता है। लेकिन मैं आपको बताता हूं कि कोई हिलेरी से ज्यादा इन फैसलों से नजदीक नहीं है।’’ ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनावी जंग में हिलेरी अकेली उम्मीदवार है जो अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने की शर्त पूरा करती है।
आगे देखिए ओबामा ने कैसे कि्या ट्रंप पर जोरदार हमला