जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर आत्मघाती हमला, कैप्टन समेत 3 जवान शहीद, 2 आतंकी भी ढेर

0
हमला

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। इस आत्मघाती आतंकी हमले में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी को भी मार गिराया है। ये हमला सेना के आर्टीलरी बेस पर हुआ है। ये आर्मी कैंप एलओसी से 5 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा में स्थित है। बताया जा रहा है कि अभी भी दो हमलावरों के छिपे होने की भी आशंका है। इनकी तलाश में सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की आलोचना करने पर घिरी IAS अधिकारी, किया कारण बताओ नोटिस जारी

आतंकियों ने सुबह 4 बजे के आसपास आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ सिंह ने पुलिस के दिया निर्देश, आतंकवाद के शक में निर्दोष को ना किया जाए परेशान

इस आतंकी हमले में 5 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल लाया गया है। घायल जवानों का इलाज श्रीनगर आर्मी अस्पताल में किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले साल उड़ी में भी ऐसा ही हमला हुआ था।  18 सितंबर, 2016 को उड़ी के आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर भी 4 आतंकियों ने हमला किया था। उस वक्त जवान सो रहे थे। हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे। चारों आतंकियों को मार गिराया गया था। 28-29 सितंबर की दरमियानी रात कमांडोज ने पीओके में घुसकर आतंकियों के कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इसमें करीब 50 आतंकी मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर अशांति में नेशनल कान्फ्रेंस की भूमिका की जांच की जाए: भाजपा