40 लाख लोगों के 600 करोड़ रूपए इनकम टैक्स माफ करेगी सरकार

0

एक ओर जहां सरकार टैक्स वसूली पर पूरा जोर देने की बात कह रही है, जनता पर सेस पर सेस लगाकर और टैक्स वसूल रही है वहीं दूसरी और आयकर विभाग बहुत बड़े पैमाने पर टैक्स माफी पर विचार कर रहा है। सरकार करीब 40 लाख लोगों पर 600 करोड़ रुपए का बकाया इनकम टैक्स माफ करने पर विचार कर रही है। इस माफी के पीछे कारण यह दिया जा रहा है कि इससे लंबित कानूनी मामले घटेंगे, टैक्सा वसूली का खर्च कम होगा और बड़े करचोरों पर फोकस करने में मदद मिलेगी। इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जिन पर 5000 रुपए से ज्या दा टैक्सा बकाया नहीं हो। तीन साल के भीतर ऐसे बकायेदारों की संख्यार 40 लाख तक पहुंच गई है।
टैक्स माफी के संबंध में आयकर विभाग ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पिछले तीन साल के रिफंड के मामलों में सबसे ज्या दा 5000 रुपए तक के ही हैं। ये मामले जल्दी निपटाए जाएं। हालांकि, पांच हजार रुपए तक के टैक्सक माफ किए जाने को लेकर आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  आपस में भिड़ गए पीएम मोदी के दो वरिष्ठ मंत्री, गृम मंत्री राजनाथ सिंह को करना पड़ा बीच-बचाव