कांग्रेस और सीएम पर निशाना
मोदी ने रैली में विपक्षी पार्टी पर भी बार-बार निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘मैंने जब पीएम के रूप में जिम्मेदारी ली तो कभी नहीं सोचा था कि पीएम और पीएमओ को एक आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट चलाना पड़ेगा। मेरी कल्पना में भी ऐसा नहीं था। मुझे एक नए तरीके का पुरातत्व विभाग खोलना पड़ा। मुझे यह तलाशना पड़ा कि बाबा आदम के जमाने में कोई प्रॉजेक्ट तय हुआ हो, शिलान्यास हुआ हो, बाद में फाइल खो गई हो। मैं उनका हाड़-पिंजर तलाश रहा हूं। मैंने देखा कि रेलवे का एक प्रॉजेक्ट नांगल तलबड़ा 1981 में तय हुआ था। आज आप देखिए कि 35 साल हो गए। पुरातत्व विभाग काम कर रहा है, प्रॉजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम चल रहा है। आपराधिक चूक की वजह से 34 करोड़ का प्रॉजेक्ट 2400 करोड़ का हो गया। आज इतना बोझ वहन करने की जरूरत नहीं आती।’ मोदी ने वर्तमान सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ बीजेपी के शांता कुमार राज्य के पहले सीएम बने। उनकी पानी वाले मुख्यमंत्री के तौर पर पहचान बनी। धूमल जी की पहचान ग्रामीण सड़क वाले मुख्यमंत्री की बनी। अभी के सीएम की पहचान क्या है, मुझे बताना होगा क्या?’