Use your ← → (arrow) keys to browse
आपको हम बता दें कि 16 दिसंबर 2016 को ट्यूनीशिया के अनीस अमरी ने एक ट्रक का अपचालन किया और उसे बर्लिन में भीड़ से भरे एक क्रिसमस बाज़ार में लोगों पर चढ़ा दिया। इस आतंकी हमले में 12 लोग हताहत हुए। 24 साल का अनीस अमरी बाद में 23 दिसंबर को मिलान के निकट इतालवी पुलिस के साथ फ़ायरिंग में मारा गया।
जर्मनी में पिछले साल यानि कि 2016 में आतंकी घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई। इन आतंकी हमलों के बाद से जर्मनी में मस्जिदों और उसके अंदर चल रहे गुटों को बंद करने की मांग लगातार उठ रही है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































