दिल्ली: जर्मनी में एक बार फिर से मस्जिदों के बंद करने की मांग उठी है। जर्मन वाइस चांसलर सिगमार गैब्रिएल ने कहा है कि देश में सलफ़ियों की मस्जिदें बंद हों और उनके गुटों को तितर-बितर कर दिया जाए।
रशिया टुडे के अनुसार, सिगमार गैब्रिएल ने शनिवार को जर्मन पत्रिका श्पिगल से इंटर्व्यू में कहा, “सलफ़ी मस्जिदें बंद हों, इनके गुटों को तितर-बितर और प्रचारकों को निकाल दिया जाए। जितनी जल्दी मुमकिन हो।”
उन्होंने बर्लिन में क्रिसमस बाज़ार पर ट्रक से हमला करने वाले और एक सलफ़ी प्रचारक के बीच संबंध के मामले के सामने आने पर यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि सलफ़ीवाद को ज़रा भी सहन न किया जाए जो पिछले कुछ साल के दौरान सऊदी अरब के समर्थन से जर्मनी में फैल रही है।
सलफ़ीवाद की कभी कभी वहाबियत से तुलना की जाती है जो सऊदी अरब में फैली हुयी एक चरमपंथी विचारधारा है और इस देश में खुले आम इसका प्रचार होता है।