US कांग्रेस की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी के घर में तोड़ फोड़

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। न्यूजर्सी से अमेरिकी कांग्रेस की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के एक सामाजिक कार्यकर्ता के घर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने तोड़ फोड़ की और दीवारों पर स्वास्तिक का चित्र बना दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  बॉम्बर प्लेयर एन्टोनियो आर्मस्ट्रांग और पत्नी की गोली मार कर हत्या, बेटे पर लगा हत्या का आरोप

न्यूजर्सी में सातवें कांग्रेस जिला से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने की कोशिश कर रहे पीटर जैकब (30) ने कहा कि ‘‘ये नस्ली मेरे घर पर आए और हमारी दीवारों पर पेंट से स्वास्तिक की आकृति बना दी।’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  छोटी बच्चियों का 'खतना' करने के आरोप में भारतीय मूल की डॉक्टर अरेस्ट

जैकब ने कहा कि यह पूरी तरह से गैर अमेरिकी और अस्वीकार्य हरकत है। यह घटना शुक्रवार रात की है।

इसे भी पढ़िए :  भारत की सूचना के आधार पर ISIS के लिए फंडिंग और रिक्रूटमेंट करने वाला अब्दुल्ला हादी कुवैत में गिरफ्तार