यह खबर मिलते ही बॉलीवुड सितारे बधाई भी देने लगे है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम ‘सरबजीत’ को बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा
T 2480 – And news comes in that film 'SARBJIT' has been selected for the OSCARS .. our wishes our support our love and our pride !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2016
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दिया है।
#Sarbjit submitted for Academy Awards as an independent entry… All the best, Pooja Ent & Films, Super Cassettes Ind, Legend Studios.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2016
फीचर फिल्मों की इस ऑस्कर लिस्ट में कुल 336 फिल्मों को शामिल किया गया है। इसमें मीरा नायर डायरेक्टेड फिल्म ‘क्वीन ऑफ काटवे’ भी शामिल है। ऑस्कर लिस्ट में ‘मूनलाइट’, ‘मैनचेस्टर ऑफ द सी’, ‘ला ला लैंड’, ‘साइलेंस’, ‘हॉकशॉ रिज’ और ‘अराइवल’ शामिल हैं।































































