मायावती ने भाजपा पर किया पलटवार, कही: मेरा नहीं पीएम साहब के आंखों का नूर उतर गया है

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उन्होंने कहा कि इस अपरिपक्व एवं जल्दबाजी में लिए गए फैसले से देश की जनता इधर-उधर भाग रही है और उसे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मायावती ने कहा, ‘‘मोदी और शाह जहां कहीं भी जाते हैं, क्या आपने वहां उनके चेहरे नहीं देखे, ना तो मेरे और ना ही बसपा कार्यकर्ताओं के चेहरों का नूर उतरा है क्योंकि हमें पता है कि उत्तर प्रदेश में बसपा सत्ता में आ रही है।’’
दरअसल शाह ने एक रैली के दौरान कहा था कि नोटबंदी से सबसे ज्यादा दर्द उन्हें हो रहा है, जिनके अरबों खरबों रुपये रद्दी में बदल गए। ममता बनर्जी और मायावती के चेहरों का नूर गायब हो गया है और एक ही दिन में उनकी उम्र दस साल बढ़ गई लगती है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को अखिलेश कर रहे हैं पूरा!

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse