भारत-पाक के रिश्तों में फिर कड़वाहट, पाकिस्तान ने भारत में होने वाले सम्मेलन का न्योता ठुकराया

0
पाकिस्तान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और पाकिस्तान भले ही किसी मंच पर एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख जाते हों, लेकिन दिलों की दूरियां साफ नज़र आती हैं। कश्मकश ये है कि हाथ मिल जाते हैं लेकिन दिल नहीं मिल पाते। एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव साफ देखा जा सकता है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अगले महीने भारत में होने वाले साउथ एशियन स्पीकर्स के न्योते को ठुकरा दिया है। यह न्योता भारतीय संसद और अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) ने भेजा था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार की तरफ से फौजियों मिला दिवाली का तोहफा

जनसत्ता के हवाले से खबर है कि एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 18-19 फरवरी को इंदौर में होने वाले स्पीकर सम्मेलन के लिए दक्षिण एशियाई देशों में पाकिस्तान और म्यांमार को न्योता भेजा गया था, लेकिन दोनों ने ही इनकार कर दिया। हालांकि सूत्र ने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान ने सम्मेलन में शामिल नहीं होने की क्या वजह है, लेकिन दोनों ही देशों ने पत्र लिखकर इस सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थता जताई है।

इसे भी पढ़िए :  भूतों से बात करने वाले की रहस्यमयी मौत

सूत्र ने बताया कि यह सम्मेलन सार्क से जुड़ा नहीं है। यह आईपीयू की पहल है, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और बाकी देशों की संसद के स्पीकर बात करेंगे। इससे पहले 2015 में भारत ने जम्मू-कश्मीर असेंबली के स्पीकर को न्योता नहीं दिए जाने पर इस्लामाबाद में हुई कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री यूनियन (सीपीयू) का बॉयकॉट किया था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के समर्थन में आया चीन! रोका ब्रह्मपुत्र का पानी

अगले स्लाइड में पढ़ें – आखिर कहां से शुरू हुआ भारत-पाक के रिश्तों में कड़वाहट का नया दौर ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse