पाक सांसदों के निशाने पर नवाज, कहा- भारत ने पानी को हथियार बनाया, दुनिया में दोस्ती की, हमने क्या किया

0
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत की ओर से सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ गई। विपक्षी दलों के सांसदों ने शरीफ पर हमला बोला है। नेशनल असेंबली के संयुक्‍त सत्र के तीसरे दिन पाकिस्‍तान पीपल्‍स पार्टी (पीपीपी) के सांसदों ने कहा कि भारत दबाव बढ़ा रहा है लेकिन हम कुछ नहीं कर रहे हैं। वे दुनियाभर में दोस्‍ती कर रहे हैं। उन्‍होंने पानी को भी हथियार बना दिया। पीपीपी सांसद शेरी रहमान ने कहा, ”भारत ने पानी को भी हथियार बना लिया है। हमने इस पर क्‍या जवाब दिया? सिंधु जल संधि के जरिए भारत ने उस मामले को छुआ है जिसे हम तीन जंगों के दौरान भी नहीं उठा पाए। यह संधि पाकिस्‍तान के प्रति उचित नहीं है। भारत ने इस पर कई बांध बना लिए हैं।” उन्‍होंने नवाज सरकार की विदेश नीति पर हमला बोलते हुए कहा, ”आप गंभीर और लगातार दबाव क्‍यों नहीं बना पाए? कश्‍मीर हमारी विदेश नीति का अहम मसला है।”

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी के मुद्दे पर भारत से सौदेबाजी करना चाहता है चीन !

भारत के एनएसए अजीत डोवाल के बलूचिस्‍तान को लेकर दिए बयान पर रहमान ने कहा, ”भारत का एनएसए यह कैसे कह सकता है? आप क्या कर रहे हैं? भारत का 15 फीसदी हिस्‍सा लगातार हिंसाग्रस्‍त रहता है। यह उनका अंदरुनी मामला है। आपने यह मामला क्‍यों नहीं उठाया।”डोवाल ने कहा था कि अगर पाकिस्‍तान ने एक और हमला किया तो वह बलूचिस्‍तान को खो देगा।

इसे भी पढ़िए :  वियतनाम से डिफेंस, आईटी में सहयोग समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse