भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को पाकिस्तानी मीडिया ने नकारा

0
नियंत्रण रेखा

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद नियंत्रण रेखा पर बुधवार आधी रात को शुरू हुआ भारतीय सेना का सर्जिकल हमला आतंकवादियों के खिलाफ था, जो भारत में आतंकी हमलों की साज़िश रच रहे थे। रक्षा और विदेश मंत्रालय की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सर्जिकल स्ट्राइक की सूचना दी गई, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक न बताते हुए सीमा पार फायरिंग बताया है जिसमें उसके दो जवान मारे गए हैं। पाकिस्तान की मीडिया ने इस ख़बर को पाक सेना द्वारा दरकिनार करने की बात कहते हुए प्रकाशित किया है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता ने कहा, उरी हमले के बाद सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के कारण दबाव में थी सरकार

पाकिस्तान से निकलने वाले अंग्रेजी अख़बार डॉन की वेबसाइट ने छापा है ‘एलओसी पर दो जवानों के मारे जाने के बीच सेना ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को बकवास बताया।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर समस्या राजनीतिक नहीं, इस्लामिक कट्टरपंथियों का सांप्रदायिक आंदोलन: वीएचपी

dawn

ARY न्यूज़ ने इंटर सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के डीजी का बयान छापा है जिसमें कहा गया है कि किसी भी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक का भारत को तगड़ा जवाब दिया जाएगा।’

ary

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है ‘पाकिस्तान ने भारत के एलओसी पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइकल के दावे को बकवास बताया।’ एक और ख़बर में एक्सप्रेस ट्रिब्यून द्वारा लिखा गया है ‘भारत ने एलओसी पर संघर्ष विराम तोड़ा जिसमें दो पाकिस्तानी जवान मारे गए।’

इसे भी पढ़िए :  मुंबई के पास भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

express-tribune

दुनिया न्यूज़ के मुताबिक – ‘एलओसी पर भारतीय सेना की अकारण फायरिंग में दो पाकिस्तानी जवान शहीद हुए।’

dunya-news

जियो टीवी ने आईएसपीआर के हवाले से लिखा ‘पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को नकारा, दो पाकिस्तानी जवानों ने शहादत को गले लगाया।’

geo-tv