बीजेपी से गठबंधन पर पीडीपी में बगावत, सांसद हामिद कारा ने लोकसभा और पार्टी से दिया इस्तीफा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कारा का जन्म 28 जून 1955 में हुआ था। वह जम्मू कश्मीर के सबसे युवा वित्त मंत्री रह चुके हैं। कारा 2004 में श्रीनगर के बाटामालू सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इससे पहले 2003 में वह विधान परिषद् सदस्य रह चुके थे। कारा ने 1979 में कश्मीर विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने 1999 में पीडीपी की स्थापना के साथ ही सक्रिय राजनीति में कदम रखा था।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर अब इन देशों से भारत की शिकायत करेगा पाकिस्तान

तारिक हामिद कारा को अपने चाचा से राजनीति की ट्रेनिंग 15 साल की उम्र में ही मिलनी शुरू हो गई थी। उनके चाचा ख्वाजा गुलाम मोही उद दीन कारा जम्मू कश्मीर की राजनीति में बड़ा नाम हुआ करते थे। एक उत्साही राजनीतिज्ञ और काबिल प्रशासक के रूप में कारा ने 2005 में राज्य के शहरी विकास मंत्री एवं वन मंत्री के रूप में कैबिनेट में अपनी जगह बनाई। पद संभालने के मात्र 10 महीने के बाद ही कारा उनके बेहतरीन काम को देखकर उन्हें वित्त और कानून मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम की हवस के शिकार से बचने के लिए अक्सर लड़कियां बनाती थी, ये बहाना . . . . .
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse