तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, पेट्रोल 1.34 रुपये और डीजल 2.37 रुपये महंगा

0
पेट्रोल और डीजल

त्योहारों के सीजन में आम आदमी पर फिर महंगाई की हल्की मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं। पेट्रोल के दाम जहां 1.34 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल के दाम में 2.37 रुपये का इजाफा किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अमरीका के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च पैड पर धमाका

बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को डीलर कमीशन बढ़ने की वजह से पेट्रोल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे जबकि डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती, पेट्रोल 3.77 और डीजल 2.91 रु. प्रति लीटर सस्ता

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं। तीनों सरकारी कंपनियां इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की पहली तारीख से 16 तारीख के बीच औसत तेल कीमत और विदेशी दर के आधार पर कीमत तय करती हैं। कंपनियां इस दौरान रुपये और डॉलर की विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान: मदरसे में बम धमाका, 8 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत