यूपी चुनाव में बीजेपी के कुछ सांसदों ने किया था भीतरघात, PM मोदी को लगी भनक तो दी ये चेतावनी

0
कांग्रेस
फाइल फोटो

खबर है कि हालही में यूपी में हुए चुनावों में बीजेपी के कुछ सांसदों ने भीतरघात किया था। जिसकी खबर पीएम मोदी तक भी पहुंच गई थी। ऐसे सांसदों पर बड़ा एक्शन लेने की बजाए पीएम मोदी ने उन्हें बातचीत से समझाने की कोशिश की। जनसत्ता की खबर के मुताबिक गुरुवार को जब पीएम मोदी ने यूपी से अपने पार्टी सांसदों को 7, लोक कल्याण मार्ग पर नाश्ते पर बुलाया था। तो किसी का नाम लिए बिना उन्होंने सांसदों को हिदायत दे डाली।

एक पार्टी सूत्र ने बताया कि मोदी ने सांसदों से कहा कि प्रचंड जीत के बाद वापस ना बैठो और अच्छे शासन और विकास के लिए सरकार की कोशिशों की मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में बदलाव के लिए काम करने को भी कहा।

इसे भी पढ़िए :  गंगा की सफाई को लेकर भड़की एनजीटी, कहा- 'नमामि गंगे परियोजना' के नाम पर हो रही जनता के धन की बर्बादी

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि मुझे पता है कि कुछ बीजेपी सांसदों ने मतभेदों के चलते अपने संसदीय क्षेत्र में चुनावों में गड़बड़ की कोशिश की थी। एक सांसद ने कहा, ‘उन्होंने सभी सांसदों से इन मतभेदों को भूलने और अगर जरूरत है तो माफी मांगने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि 2019 के लिए मिलकर काम करें।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी सांसदों से बात की। सूत्रों ने बताया कि मोदी और अमित शाह के साथ सीनियर नेता राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी और अनंत कुमार भी बैठे हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक का चैनल पीस टीवी के प्रसारण पर लगेगी रोक?

एक सांसद ने सवाल उठाया कि चुनाव के बाद राज्य पुलिस ने कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने उनसे कहा कि वे यह उम्मीद ना करें कि कानून-प्रवर्तन अधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं का पक्ष लेंगे। शाह ने भी यही लाइन कही। सांसदों के मुताबिक पीएम मोदी का मैसेज था कि बीजेपी नेता किसी भी तरह के अपराधी और गैरकानूनी को शरण ना दें।

इसे भी पढ़िए :  लंच के बाद राज्यसभा में नहीं आए पीएम मोदी, विपक्ष ने किया हंगामा

बहरहाल पीएम मोदी ने अपने सांसदों को चेतावनी तो दे दी है, लेकिन इस चेतावनी के बाद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में क्या माहौल रहेगा। ये बड़ा सवाल है।