अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, जानिए क्या है यात्रा की वजह?

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आग तड़के गुरूवार को अपने पांच दिवसीय अफ्रीकी दौर पर निकल गए। इन पांच दिनों मेें पीएम मोदी अफ्रीका के चार अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे। जाने से पहले पीएम ने बताया कि इस यात्रा का मकसद अफ्रीकी महाद्वीप से भारत के रिश्ते, खासकर आर्थिक क्षेत्र एवं लोगों से लोगों के संपर्क के मामलों में, मजबूत करना है।

इसे भी पढ़िए :  BJP सरकार के 3 साल का रिपोर्टकार्ड: कई मोर्चों पर फेल होने के बावजूद 60% जनता PM मोदी के साथ

यात्रा की शुरुआत मोजाम्बिक से होगी और इसके बाद पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे। इस यात्रा का जोर हाइड्रोकार्बन, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि एवं खाद्य के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगा। विदेश जाने से पहले ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, ‘‘भारत और अफ्रीका के बीच रिश्ते प्रगाढ़ करने के मकसद से हो रही मेरी अफ्रीका यात्रा मोजाम्बिक की संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण यात्रा से शुरू होगी।’

इसे भी पढ़िए :  भारत को नहीं मालूम कि जाधव पाकिस्तान में किस हाल में है

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्रम प्रिटोरिया, जोहानिसबर्ग और डरबन से लेकर पीटरमारित्जबर्ग तक होगा.’ पीएम मोदी ने बताया, ‘‘तंजानिया में मैं राष्ट्रपति डॉ. जॉन मागुफुली से वार्ता करुंगा, ‘सोलर मामाज’ से मुलाकात करुंगा और भारतीय समुदाय से मिलूंगा।’ सबसे अंत में होने वाली अपनी केन्या यात्रा के बारे में मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी केन्या यात्रा के दौरान राष्ट्रपति यू केन्याटा के साथ बातचीत में आर्थिक मुद्दों पर चर्चा और दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंधों पर जोर रहेगा’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में 30 खूंखार आतंकियों की दस्तक, वीडियो जारी कर भेजा 'खौफ का संदेश'